सलवार सूट के गले के डिजाइन का फैशन- Salwar Wuit ke Gale ki Design
इस लेख में जाने - सलवार,सूट के गले के डिजाइन / स्टाइल कटिंग, फैशन कलेक्शन--मॉडर्न अट्रेक्टिव न्यू सूट स्टाइल्स!
लेडीज सूट नई स्टाइल्स एंड ट्रेंडी मॉडर्न नए डिजाइन -
भारत के हर कोने में सूट को एक आरामदायक ड्रेस के रूप में पहना जाता है। कॉलेज गर्ल्स से लेकर बुजुर्ग महिलाये सूट को बड़े चाव से पहनती है। पहले शुरू में सूट सिर्फ सलवार कमीज तक ही सीमित थे।
नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |
वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video-
परंतु अब स्टाइल और फैशन की दौड़ में सूट का रूप बदल दिया है। अब कमीज भी लम्बे ,छोटे ,तिरछे, घेर वाले और अलग अलग डिज़ाइन में बनवाने लगे है। और सलवार की जगह चूड़ीदार पजामी,लेगिंग,पटियाला और प्लाज़ो आदि ट्रेंड में है।
सूट को अब वेस्टर्न लुक देकर पहनने लगे है जिसके लिए नए नए स्टाइल और डिज़ाइन अब मार्किट में उपलब्ध है। आइये आपको भी अवगत करवाये की कैसे आप अपने सूट का पैटर्न बदलकर खुद की छवि को नया रूप प्रदान कर सकती है।
ट्रेंडी नैक डिज़ाइनर सूट और पटियाला सलवार-
जहाँ सलवार कमीज का नाम आता है वह पंजाब का नाम खुद ही उभर कर सामने आता है। सलवार कमीज और पटियाला सलवार का ट्रेंड अगर कहा जाये,कि पंजाब की देन है तो गलत नही होगा । ट्रेंडी नैक डिज़ाइनर सूट में गले के पास बहुत ही सूंदर ट्रेंडी नैक डिज़ाइन बनाया जाता है,और कमीज की तरह कॉलर लुक दिया जाता है।
सलवार बहुत अधिक घेरदार बनाई जाती है जिससे सलवार में चलते समय पीछे की और चुननेट वी शेप बनाते है और सलवार का पोंचा छोटा रखा जाता है, और साथ में दुपट्टा लिया जाता है जो शाही पंजाबी लुक देता है। इस ड्रेस को आप आम तौर पर या किसी पार्टी ,त्यौहार आदि पर डाल सकते है,जो कि आपको शाही पंजाबी लुक देकर आपकी छवि को सुंदर बना देगा।
सलवार बहुत अधिक घेरदार बनाई जाती है जिससे सलवार में चलते समय पीछे की और चुननेट वी शेप बनाते है और सलवार का पोंचा छोटा रखा जाता है, और साथ में दुपट्टा लिया जाता है जो शाही पंजाबी लुक देता है। इस ड्रेस को आप आम तौर पर या किसी पार्टी ,त्यौहार आदि पर डाल सकते है,जो कि आपको शाही पंजाबी लुक देकर आपकी छवि को सुंदर बना देगा।
इसमें आजकल नीचे दिया गया गले का डिजाईन बहुत फैशन में है -
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
स्ट्रैट लम्बे सूट और चूड़ीदार पजामी -
इस तरह के सूट में कमीज स्ट्रैट और लम्बा बनवाया जाता है। इस स्टाइल में सूट टखनों से 5 इंच ऊँचा होता है। और नीचे चूड़ीदार पजामी होती है जो बहुत ही आकर्षक लुक प्रदान करती है। स्लीव्स या तो होती नही होती है तो कुहनी तक होती है जो आपकी छवि को एकदम ट्रेंडी और प्रोफेशनल लुक देता है। इस ड्रेस को आप ऑफिस,पार्टी और किसी भी जगह डाल सकते है।
इसमें आजकल नीचे दिया गया गले का डिजाईन बहुत फैशन में है -
ऊपर दिए गए सूट सलवार का कपडा जरूर ख़रीदे। यह आजकल फैशन में है। इसे नीचे दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से जरूर खरिदे-
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
प्लाज़ो सूट-
प्लाज़ो सूट में लॉन्ग स्ट्रैट सूट होता है जिसका नैक ट्रेंडी लुक लिए होता है और अक्सर बैन गले वाला होता है। नीचे प्लाज़ो होता है जो पायजामे की तरह नीचे से ज्यादा चौड़ा होता है। यह ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देती है।
इस ड्रेस को आप शादी,पार्टी,किटीऔर किसी भी जगह डाल सकते है जहाँ आप कुछ हटके लगना चाहती है।
इसमें आजकल नीचे दिया गया गले का डिजाईन बहुत फैशन में है -

ऊपर दिए गए सूट सलवार का कपडा जरूर ख़रीदे। यह आजकल फैशन में है। इसे नीचे दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से जरूर खरिदे-
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
अनार कली सूट-
आजकल अनारकली सूट बहुत अधिक प्रचलन में है। किसी भी पार्टी,शादी,त्यौहार और अवसर पर ये स्टाइलिश और हैवी ट्रेंडी लुक प्रदान करते है। इस पोशाक में नीचे चूड़ीदार पजामी होती है और ऊपर घेरदार सूट होता है जो ऊपर से टाइट और नीचे से लहंगे की तरह गोल और घेरदार लुक लिए होता है। अनारकली की पोशाक इसी तरह की होती थी इसी लिए इस ड्रेस को अनारकली सूट का नाम दिया गया है।
इसमें आजकल नीचे दिया गया गले का डिजाईन बहुत फैशन में है -
शार्ट सूट लेगिंग-
इस पोशाक में कमीज की लंबाई घुटनो से थोड़ी ऊपर तक ही होती है और नीचे मैचिंग लेगिंग डाली जाती है। कमीज को स्ट्रैट बनाया जाता है जो एकदम फिट लुक प्रदान करता है। पैरो में हाई हील्स और मैचिंग एस्सेसिरीस डालकर आप अपनी लुक स्टाइलिश बना सकती है। शार्ट सूट और लेगिंग को आप ऑफिस,मीटिंग,पार्टी और कैसुअली किसी भी तरह से डाल सकते है।
शार्ट सूट जेगिंग-
शार्ट सूट और जेगिंग स्टाइल में नीचे जेगिंग या जीन्स डाली जाती है और ऊपर घुटनो से थोड़ी ऊपर तक का कमीज या कुरता डाला जाता है। कुर्ते में आप मनपसंद कोई भी डिज़ाइन डालकर ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे सकती है। चाहे तो कुर्ते को बंद कॉलर या तिरछे कट के साथ स्टाइलिश लुक देकर किसी पार्टी में सबकी वाहवाही लूट सकती है या फिर कमीज लुक देकर ऑफिस में कैसुअल लुक दे सकती है। शार्ट सूट और जेगिंग को आप कहीं भी डाले आप पूरी भीड़ में एक अलग हटके लुक देगी।
(फिश कट) तिरछे कट वाले लेगिंग सूट--
फिश कट या तिरछे कट वाले सूट भी आजकल बहुत अधिक प्रचलन मैं है। इस तरह की ड्रेस मैं नीचे चूड़ीदार पजामी डाली जाती है और ऊपर का सूट फिश की तरह तिरछी कट लिए होता है जो आगे से ऊँचा और पीछे से नीचा दिखाई देता है। इसके अलावा आड़े टेढ़े कट भी आजकल बहुत अधिक प्रचलन में है। इस ड्रेस को भी आप किसी भी पार्टी ,शादी अथवा किसी भी अवसर पर डाल सकते है और एक स्टाइलिश और ट्रेंडी छवि के साथ पार्टी की शान बन सकते है। इस तरह के सूट में मार्किट में बहुत अधिक वैरायटी उपलब्ध है जो आजकल की जेनेरेशन के हिसाब से बनाई गयी है ताकि सूट पहनकर भी वेस्टर्न ड्रेस की लुक दी जा सके।
गले के फ्रंट और बैक दुर्लभ डिज़ाइन-
- गले का डिज़ाइन लेडीज सूट का मुख्य हिस्सा होता है,अगर यह बहुत ही सूंदर और आकर्षक तरीके से बनाया जाये तो और आपका व्यक्तित्व निखर कर सामने आएगा।
- विडियो में पीछे की तरफ कॉलर बनाया गया है और आगे की तरफ वी शेप देकर नीचे पट्टी लगाकर बटन लगाए गए है। लेगिंग से मैच करता हुआ कॉलर और आस्तीन कमीज में उठाव ला रहे है। इस तरह का गले का डिज़ाइन किसी भी जगह डाल सकती है,इसमें आप स्लिम भी लगेगी और कैसुअल भी लगेगी।
आजकल अनारकली सूट बहुत अधिक प्रचलन में है। किसी भी पार्टी,शादी,त्यौहार और अवसर पर ये स्टाइलिश और हैवी ट्रेंडी लुक प्रदान करते है। इस पोशाक में नीचे चूड़ीदार पजामी होती है और ऊपर घेरदार सूट होता है जो ऊपर से टाइट और नीचे से लहंगे की तरह गोल और घेरदार लुक लिए होता है। अनारकली की पोशाक इसी तरह की होती थी इसी लिए इस ड्रेस को अनारकली सूट का नाम दिया गया है।
इसमें आजकल नीचे दिया गया गले का डिजाईन बहुत फैशन में है -
ऊपर दिए गए सूट सलवार का कपडा जरूर ख़रीदे। यह आजकल फैशन में है। इसे नीचे दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से जरूर खरिदे-
[असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)]
शार्ट सूट लेगिंग-
इस पोशाक में कमीज की लंबाई घुटनो से थोड़ी ऊपर तक ही होती है और नीचे मैचिंग लेगिंग डाली जाती है। कमीज को स्ट्रैट बनाया जाता है जो एकदम फिट लुक प्रदान करता है। पैरो में हाई हील्स और मैचिंग एस्सेसिरीस डालकर आप अपनी लुक स्टाइलिश बना सकती है। शार्ट सूट और लेगिंग को आप ऑफिस,मीटिंग,पार्टी और कैसुअली किसी भी तरह से डाल सकते है।
शार्ट सूट जेगिंग-
शार्ट सूट और जेगिंग स्टाइल में नीचे जेगिंग या जीन्स डाली जाती है और ऊपर घुटनो से थोड़ी ऊपर तक का कमीज या कुरता डाला जाता है। कुर्ते में आप मनपसंद कोई भी डिज़ाइन डालकर ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे सकती है। चाहे तो कुर्ते को बंद कॉलर या तिरछे कट के साथ स्टाइलिश लुक देकर किसी पार्टी में सबकी वाहवाही लूट सकती है या फिर कमीज लुक देकर ऑफिस में कैसुअल लुक दे सकती है। शार्ट सूट और जेगिंग को आप कहीं भी डाले आप पूरी भीड़ में एक अलग हटके लुक देगी।
(फिश कट) तिरछे कट वाले लेगिंग सूट--
फिश कट या तिरछे कट वाले सूट भी आजकल बहुत अधिक प्रचलन मैं है। इस तरह की ड्रेस मैं नीचे चूड़ीदार पजामी डाली जाती है और ऊपर का सूट फिश की तरह तिरछी कट लिए होता है जो आगे से ऊँचा और पीछे से नीचा दिखाई देता है। इसके अलावा आड़े टेढ़े कट भी आजकल बहुत अधिक प्रचलन में है। इस ड्रेस को भी आप किसी भी पार्टी ,शादी अथवा किसी भी अवसर पर डाल सकते है और एक स्टाइलिश और ट्रेंडी छवि के साथ पार्टी की शान बन सकते है। इस तरह के सूट में मार्किट में बहुत अधिक वैरायटी उपलब्ध है जो आजकल की जेनेरेशन के हिसाब से बनाई गयी है ताकि सूट पहनकर भी वेस्टर्न ड्रेस की लुक दी जा सके।
- गले का डिज़ाइन लेडीज सूट का मुख्य हिस्सा होता है,अगर यह बहुत ही सूंदर और आकर्षक तरीके से बनाया जाये तो और आपका व्यक्तित्व निखर कर सामने आएगा।
- विडियो में पीछे की तरफ कॉलर बनाया गया है और आगे की तरफ वी शेप देकर नीचे पट्टी लगाकर बटन लगाए गए है। लेगिंग से मैच करता हुआ कॉलर और आस्तीन कमीज में उठाव ला रहे है। इस तरह का गले का डिज़ाइन किसी भी जगह डाल सकती है,इसमें आप स्लिम भी लगेगी और कैसुअल भी लगेगी।
- विडियो में गले पर कढ़ाई और गले को चोरस शेप दी गयी है। पीछे का गले सिंपल यू शेप का बनाया गया है ताकि आगे का गला हाईलाइट हो सके।इस तरह के डिज़ाइन पंजाबी सूट पर ज्यादा बनाये जाते है,जो हर अवसर पर डालने के लिए अनुकूल माने जाते है।
- विडियो में पीछे की तरफ कॉलर लगाकर आगे तक उसको बनाया गया है और कॉलर के साथ नीचे की तरफ एक डीप कट देकर लेगिंग के मैचिंग पट्टी लगाकर कुर्ते को ट्रेंडी लुक दिया गया है। लेगिंग के मैचिंग कलर का कॉलर और आस्तीन का बॉर्डर बहुत ही सूंदर और आकर्षक लुक दे रहा है। इस तरह के डिज़ाइन के सूट ऑफिस और किसी भी पार्टी में डालकर आप एक सादगी और शालीनता की छवि कायम कर सकती है।
- विडियो में भी कॉलर बनाया गया है पर यह कॉलर पीछे गया है और आगे हलकी वी शेप देकर पट्टी लेस लगाई गयी है। इस गले को वी नैक चूड़ीदार गला बोलते है। यह डिज़ाइन आजकल बहुत अधिक प्रचलन मैं है। ये डिज़ाइन भारत और पाकिस्तान की लड़कियों द्वारा पार्टियों में खूब डाले जाते और पंजाबी सूट पर ये डिज़ाइन खूब फबते है।
- विडियो में दिखाया गया गले का डिज़ाइन ऊपर वाले डिज़ाइन से काफी अलग है। इसमें कॉलर नही बनाया गया है। दोनों तरफ से गले को यू शेप देकर बिच में कटाई करके मैचिंग पट्टी लैस लगाई गयी है। और इस पट्टी को आकर्षक दिखने के लिए उस पर बटन लगाए गए है जो कि बहुत सुंन्दर और आकर्षक लुक प्रदान कर रहे है।बटन के अलावा स्टोन या मोती लगाकर भी इसको नया रूप प्रदान किया जा सकता है।
- विडियो में गले के पीछे की ओर का डिज़ाइन दिखाया गया है। आगे डिज़ाइन के अलावा अगर पीछे का डिज़ाइन भी सुंदरता से बनाया जाये तो आपके सूट की गरिमा में चार चाँद लग जायेंगे। यह डिज़ाइन आपके व्यक्तितव को स्टाइलिश और मोडर्न लुक प्रदान करेगा। इस डिज़ाइन को आप फॉरमल सूट पर भी बनवा सकती है। इसमें ऊपर कॉलर से गला बंद किया गया है और पीछे एक पत्ती शेप देकर लैस लगाई गयी है जो बहुत ही आकर्षक लग रही है।
- विडियो में जो डिज़ाइन दिखाया गया है वो जैकेट की तरह लुक दे रहा है स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे रहा है। इसलिए अगर आप थोड़ा मोडर्न और ट्रेंडी लगना चाहती है तो यह वाला डिज़ाइन ट्राय कर सकती है।
विडियो में जो डिज़ाइन है यह डिज़ाइन पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। यह एक आकर्षक और ट्रेडिशनल डिज़ाइन है। इस डिज़ाइन को अंगरखा स्टाइल भी कहा जाता है। कमीज़ और फरॉक्स दोनों पर खूब फबता है। के सुइट्स पार्टी,शादी और किसी भी सुअवसर पर ट्रेडिशनल लुक पहने जाते है।
कुछ और डिज़ाइन आपके लिए दिखाए जा रहे है जिनका आजकल बहुत अधिक ट्रेंड है और जिनको पहनकर आप बहुत आकर्षक भी लगेगी।