कील मुंहासे का उपचार- पूरी जानकारी ! Keel Muhase ka Gharelu ilaj

 इस लेख में पढ़े - चेहरे पर दाने/ पिम्पल्स के उपाय, चेहरे के दाग धब्बे हटाने/ भरने के उपाय, कील मुंहासे का इलाज की क्रीम / अंग्रेजी दवा/ घरेलु उपाय!

नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |

वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video- 



कील , मुहांसे होने का कारण और घरेलू उपचार -
चेहरा साफ़,सुथरा और दमकता हुआ ही अच्छा लगता है।  अगर आपके दमकते चेहरे पर कोई दाग,धब्बे या मुँहासे हो जाए तो आपको खुद भी अपने चेहरे से चिढ़ होने लगती है।  पिम्पल्स होने की वजह से जो दाग रह  जाते है उनको चेहरे से हटाना बड़ा मुश्किल सा हो जाता है। हर कोई बेदाग साफ़ और निखरा चेहरा पाना चाहता है ,पर न चाहते हुए भी पिम्पल्स और दाग धब्बे हो ही जाते है।  आज के इस लेख में इन कील ,मुहासो और दाग, धब्बों से आपको निजात पाने  वाले तरीके बताएंगे जिन्हे अपनाकर आपको  चमत्कारी परिणाम देखने को मिलेंगे।

Click here


कील ,मुँहासे का कारण -
  • हार्मोन्स  परिवर्तन 
  • तेलीय त्वचा 
  • किसी चीज से एलर्जी 
  • ज्यादा ऑयली भोजन खाना 
  • पेट की बिमारियों के कारण 
  • कास्मेटिक प्रोडक्ट के साइड इफ़ेक्ट से 
  • कम पानी पीना 
  • धूल और गन्दगी के संपर्क में रहना

मुहासो से बचाव के लिए परहेज -
  • कील ,मुँहासे होने का सबसे बड़ा कारण चेहरे पर धूल और गंदगी का जमा होना है। और अगर आपकी त्वचा तेलीय है तो इसके होने के अवसर और भी अधिक बढ़ जाते है।  तेलीय त्वचा पर धूल और गन्दगी के कण चिपके रह जाते है जिससे पिंपल्स  होने की सम्भावना  अधिक हो जाती है।  अतः कील,मुहांसों से बचाव के लिए चेहरे को दिन में कई बार साफ़ करे और धूल को चेहरे से दूर रखे।  
  • चाय,कॉफी ,तले हुए पदार्थ और मिर्च मसालेदार भोजन से दूर रहे क्योंकि खाने से होने वाली एसिडिटी से ही कील, मुँहासे पैदा होते है। स्वस्थ त्वचा पाने के लिए हरी सब्जियां और फलो का अधिक से अधिक सेवन करे
  • गंदे हाथो से चेहरे को कभी भी न छुए।   
  •  बाहर से आते ही चेहरा साफ़ पानी से जरूर धोना चाहिए ताकि चेहरे पर लगी धुल और गंदगी साफ़ हो जाए,जितनी देर तक धुल चेहरे पर चिपकी रहेगी पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जायेगा।  
  • अगर कील मुँहासे हो भी जाए तो उनको बार बार हाथ न लगाए और न ही उनको फोड़ना चाहिए अन्यथा चेहरे पर दाग पड़ जायेंगे।  
  • दिन भर थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल पर खूब पानी पीना चाहिए ताकि आपकी त्वचा में सौम्यता बरकरार रहे।

Click here


कील,मुहांसों को दूर करने के घरेलू उपचार-

तुलसी-
तुलसी की कुछ पत्तियां लेकर उसमे थोड़ा सा गरम पानी  डालकर उसका पेस्ट बना ले।  अब इस पेस्ट को लगातार 3 हफ्तों तक चेहरे पर लगाए।  पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक रखना है और फिर उसके बाद इसे पानी से धो ले।  इस पेस्ट के लगातार प्रयोग से कील. मुहासे एकदम ठीक हो जाते है।

बेकिंग सोडा--
बेकिंग सोडा कील,मुहांसों की अचूक और चमत्कारी दवा है।  कील मुहासो से निजात पाने के लिए एक चम्मच बेकिंग  सोडा में एक चम्मच शहद मिलाकर थोड़ा गरम पानी  डालकर पेस्ट बना ले और फिर इसे चेहरे पर लगा ले।  इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसे धो दे।  कुछ ही दिन के प्रयोग से, आप पाएंगे  बेदाग और निखरी त्वचा।

चीनी और शहद ---
चेहरे को ठंडे पानी से धोकर उस पर बारीक़ चीनी और शहद का पेस्ट बनाकर 10 मिनट तक मसाज कीजिये।  आपके चेहरे से सारी मृत त्वचा और कील मुँहासे साफ़ हो जायेंगे।

 गुलाब जल और निम्बू--
निम्बू के रस में थोड़ा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले।  पेस्ट लगने के 10 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।  कील, मुँहासे मुरझाकर साफ़ होने लगेंगे।

Click here


चने की दाल --
एक चम्मच चने की दाल लेकर इसे दरदरा पीस ले और गुलाब जल और थोड़ा  दूध मिलाकर पेस्ट बना ले।   इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20  मिनट तक सुखाये  और सूखने पर गुनगुने पानी  से धो ले।  सब कील मुँहासे पेस्ट को धोते वक़्त निकलने शुरू हो जायेंगे और आपका चेहरा साफ़ लगने लगेगा।


खीरा--
दाग धब्बे हो या कील मुहासे,खीरे में चेहरे की हर समस्या को दूर करने  के गुण विद्यमान है।   खीरे को पीसकर पेस्ट बना ले और चेहरे पर लगाकर आधे घण्टे तक सुखाये ,सूखने पर ठंडे पानी से छिपके मारकर  चेहरे को धो लीजिए।चेहरे से सब कील मुँहासे  साफ़ हो जायेंगे  और चेहरा  निखर भी जायेगा।  इसके अतिरिक्त खीरा कील  मुहसो को होने से रोकने की शक्ति भी प्रदान करता है।

नीम---
 नीम की  पत्तियां कील मुहासो और त्वचा की हर समस्या को दूर करने में काफी कारगर नुस्खा है।  नीम की पत्तियो का प्रयोग प्राचीन काल से ही त्वचा  की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है।   पत्तियों का पेस्ट बनकर चेहरे पर लगाए और सूखने पर ठंडे पानी से धो ले।  जल्दी ही आपको चमत्कारिक प्रभाव देखने को मिलेंगे।

पुदीना-
पुदीना भी कील मुहांसो को दूर करने की  कारगर औषधि है।  पुदीने में मौजूद मेंथोल त्वचा को स्वस्थ बनाता है और कील मुहांसो को दूर भगाता है।  पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए और आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो ले।  आपकी त्वचा साफ़ सुथरी और तरोताजा हो जाएगी।


मेथी--
मेथी के प्रयोग से भी दाग धब्बे और कील मुँहासे जड़ से खत्म हो जाते है और त्वचा दमकने लगती है।  मुट्ठी  भर दाना मेथी को थोड़ा पानी डालकर पीस ले और गाढ़ा पेस्ट बना ले।  इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक सुखाये।  सूखने के बाद इसको हलके गुनगुने पानी  से धो ले।  परिणाम देखकर आप खुद आशचर्य  में पड़ जायेंगे।

Click here

Ad2

Ad3

हमें सन्देश पहुंचाने के लिए इस बॉक्स में लिखें और भेज दें।

नाम

ईमेल *

संदेश *