सबसे अच्छा फेस वाश - Sabse Acha Face Wash
एक अच्छे फेसवॉश में क्या-क्या होना चाहिए- पतंजलि फेस वाश review, पतंजलि सौंदर्य फेस क्रीम, गार्नियर फेस वाश review !
कौन सा फेसवाश होता है सबसे अच्छा ----
चेहरे को धोने के लिए और चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए आजकल सभी लोग फेसवॉश का प्रयोग करने लगे है। अक्सर क्या होता है--हम कोई टीवी चैनल की ऐड देखकर या जो सबसे आकर्षक और खुशबूदार लगे वही फेसवाश खरीद लेते है। लेकिन सिर्फ ऐड या खुशबु देखकर ही फेसवॉश नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि हर व्यक्ति की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है और त्वचा के हिसाब से खरीदा गया फेसवॉश ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा अन्यथा आपकी स्किन अधिक डल और बेजान लगने लगेगी।
हिंदी ज्ञान वेब आज आपको बताएगा की जब भी फेसवाश खरीदे तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -----
रूखी त्वचा के लिए फेसवॉश -----
रूखी त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे,वह क्रीमी और नमी प्रदान करने वाला होना चाहिये। ड्राई स्किन के लिए बने फेस वॉश में दूध, पीच और प्राकृतिक तेल मिला होना चाहिये, ताकि आपकी त्वचा को नमी और पोषण मिले और आपकी त्वचा फिर से खिलखिला उठे।
ऑयली त्वचा के लिए फेसवाश---
ऑयली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे,वह तेल रहित होना चाहिए। आयल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन वालो को पिंपल भी नहीं होते हैं और चेहरा आयल फ्री और निखरा निखरा नजर आता है।
एक्ने वाली त्वचा के लिए फेसवॉश ---
एक्ने वाली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे उसमें जिंक और सल्फर होने चाहिये जो कि मुंहासों को आने से रोकते हैं और त्वचा को एक्ने मुक्त बनाते है। यह एंटी सेप्टिक तत्व किसी भी प्रकार के एक्ने को ठीक कर सकते हैं। इसलिए एक्ने वाली त्वचा के लिए मेडिकेयर युक्त फेसवॉश ही खरीदे।
ब्लैकहेड्स वाली त्वचा के लिए फेसवॉश--
ब्लैकहैड्स दूर करने के लिए स्क्रब की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए ब्लैकहेड्स वाली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे उसमें स्क्रब और फेस वॉश दोनों के गुण होने चाहिए। आज कल बाजार में ऐसे फेस वॉश उपलब्ध है जिसमें स्क्रब और फेस वॉश दोनों के गुण विद्यमान होते हैं। स्क्रब युक्त फेसवॉश से डेड स्किन और ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे और चेहरा स्वस्थ और दमकता हुआ नजर आएगा।
टैन त्वचा के लिए फेसवॉश---
यदि धूप में घूम-घूमकर आपकी त्वचा जुलस गयी है और आपकी स्किन टैन हो गयी है तो अपनी त्वचा को स्मूथ और सफेद करने के लिये वाइटनिंग फेशियल क्लींजर का प्रयोग करें क्योंकि इनमे प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग तत्व विद्यमान होते हैं जो टैन स्किन को स्वस्थ बना देते है जैसे, हल्दी और नींबू आदि। इन प्राकृतिक क्लीन्ज़र के प्रयोग से किसी तरह की टैन स्किन का इलाज किया जा सकता है।
एलर्जिक त्वचा के लिए फेसवॉश---
एलर्जिक त्वचा के लिए अलग से फेसवॉश बाजार में उपलब्ध है। अगर आपकी त्वचा एलर्जी और इन्फेक्शन के लिये संवेदनशील है और आपको जल्दी जल्दी स्किन एलर्जी होती रहती है तो आपको स्पेशल देखभाल की जरुरत है। एलर्जिक त्वचा के लिये आप फेस वॉश चुनते समय ध्यान रखे कि उस फेसवॉश में नीम, हल्दी और नींबू आदि का तत्व मिला हो। क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से एंटी एलर्जिक होते है जिससे आपका स्किन इन्फेक्शन जल्दी ठीक हो जाएगा और आपका चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनेगा।
इसलिए जब भी आप फेसवॉश खरीदने के लिए बाजार जाए तो टीवी के विज्ञापन या खुशबु के आधार पर फेसवॉश न खरीदे। हर इंसान की स्किन की अलग-अलग प्रकृति होती है और उसी प्रकृति के आधार पर फेसवॉश खरीदा जाना चाहिए। यदि आप रूखी त्वचा पर ऑयली स्किन वाला फेसवॉश लगाएंगे तो आपकी त्वचा और रूखी,,खींची-खींची और बेजान हो जायेगी। आपको फायदे की जगह और नुकसान हो जाएगा और आपको लगेगा कि फेसवॉश ही बेकार है। तो फेसवॉश वही खरीदे जो आपकी त्वचा के हिसाब से आपके लिए उपयुक्त हो। ऊपर लेख में हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग फेसवॉश की प्रकृति विस्तार से बताई गयी है ताकि आपको फेसवॉश खरीदते समय विचलित न होना पड़े। उम्मीद है कि यह लेख फेसवॉश खरीदते समय आपकी पूरी सहायता करेगा।
कौन सा फेसवाश होता है सबसे अच्छा ----
चेहरे को धोने के लिए और चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए आजकल सभी लोग फेसवॉश का प्रयोग करने लगे है। अक्सर क्या होता है--हम कोई टीवी चैनल की ऐड देखकर या जो सबसे आकर्षक और खुशबूदार लगे वही फेसवाश खरीद लेते है। लेकिन सिर्फ ऐड या खुशबु देखकर ही फेसवॉश नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि हर व्यक्ति की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है और त्वचा के हिसाब से खरीदा गया फेसवॉश ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा अन्यथा आपकी स्किन अधिक डल और बेजान लगने लगेगी।
हिंदी ज्ञान वेब आज आपको बताएगा की जब भी फेसवाश खरीदे तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -----
रूखी त्वचा के लिए फेसवॉश -----
रूखी त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे,वह क्रीमी और नमी प्रदान करने वाला होना चाहिये। ड्राई स्किन के लिए बने फेस वॉश में दूध, पीच और प्राकृतिक तेल मिला होना चाहिये, ताकि आपकी त्वचा को नमी और पोषण मिले और आपकी त्वचा फिर से खिलखिला उठे।
ऑयली त्वचा के लिए फेसवाश---
ऑयली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे,वह तेल रहित होना चाहिए। आयल फ्री फेस वॉश का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन वालो को पिंपल भी नहीं होते हैं और चेहरा आयल फ्री और निखरा निखरा नजर आता है।
एक्ने वाली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे उसमें जिंक और सल्फर होने चाहिये जो कि मुंहासों को आने से रोकते हैं और त्वचा को एक्ने मुक्त बनाते है। यह एंटी सेप्टिक तत्व किसी भी प्रकार के एक्ने को ठीक कर सकते हैं। इसलिए एक्ने वाली त्वचा के लिए मेडिकेयर युक्त फेसवॉश ही खरीदे।
ब्लैकहेड्स वाली त्वचा के लिए फेसवॉश--
ब्लैकहैड्स दूर करने के लिए स्क्रब की अधिक आवश्यकता होती है। इसलिए ब्लैकहेड्स वाली त्वचा वाले फेसवॉश खरीदते समय यह ध्यान रखे कि आप जो भी फेसवॉश खरीदे उसमें स्क्रब और फेस वॉश दोनों के गुण होने चाहिए। आज कल बाजार में ऐसे फेस वॉश उपलब्ध है जिसमें स्क्रब और फेस वॉश दोनों के गुण विद्यमान होते हैं। स्क्रब युक्त फेसवॉश से डेड स्किन और ब्लैक हेड्स दूर हो जाएंगे और चेहरा स्वस्थ और दमकता हुआ नजर आएगा।
टैन त्वचा के लिए फेसवॉश---
यदि धूप में घूम-घूमकर आपकी त्वचा जुलस गयी है और आपकी स्किन टैन हो गयी है तो अपनी त्वचा को स्मूथ और सफेद करने के लिये वाइटनिंग फेशियल क्लींजर का प्रयोग करें क्योंकि इनमे प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग तत्व विद्यमान होते हैं जो टैन स्किन को स्वस्थ बना देते है जैसे, हल्दी और नींबू आदि। इन प्राकृतिक क्लीन्ज़र के प्रयोग से किसी तरह की टैन स्किन का इलाज किया जा सकता है।
एलर्जिक त्वचा के लिए फेसवॉश---
एलर्जिक त्वचा के लिए अलग से फेसवॉश बाजार में उपलब्ध है। अगर आपकी त्वचा एलर्जी और इन्फेक्शन के लिये संवेदनशील है और आपको जल्दी जल्दी स्किन एलर्जी होती रहती है तो आपको स्पेशल देखभाल की जरुरत है। एलर्जिक त्वचा के लिये आप फेस वॉश चुनते समय ध्यान रखे कि उस फेसवॉश में नीम, हल्दी और नींबू आदि का तत्व मिला हो। क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से एंटी एलर्जिक होते है जिससे आपका स्किन इन्फेक्शन जल्दी ठीक हो जाएगा और आपका चेहरा स्वस्थ और चमकदार बनेगा।
इसलिए जब भी आप फेसवॉश खरीदने के लिए बाजार जाए तो टीवी के विज्ञापन या खुशबु के आधार पर फेसवॉश न खरीदे। हर इंसान की स्किन की अलग-अलग प्रकृति होती है और उसी प्रकृति के आधार पर फेसवॉश खरीदा जाना चाहिए। यदि आप रूखी त्वचा पर ऑयली स्किन वाला फेसवॉश लगाएंगे तो आपकी त्वचा और रूखी,,खींची-खींची और बेजान हो जायेगी। आपको फायदे की जगह और नुकसान हो जाएगा और आपको लगेगा कि फेसवॉश ही बेकार है। तो फेसवॉश वही खरीदे जो आपकी त्वचा के हिसाब से आपके लिए उपयुक्त हो। ऊपर लेख में हर प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग फेसवॉश की प्रकृति विस्तार से बताई गयी है ताकि आपको फेसवॉश खरीदते समय विचलित न होना पड़े। उम्मीद है कि यह लेख फेसवॉश खरीदते समय आपकी पूरी सहायता करेगा।