बाइक ,स्कूटर और स्कूटी चलाने के नियम ! Bike chalana kaise sikhe aasan tarika - In Hindi

बाइक,स्कूटर या स्कूटी की आवश्यकता होने लगी है। हर इंसान को सीखने का मौका नही मिलता तो उनको लगता है कि अब क्या उनको बाइक या स्कूटी चलानी आएगी !

बाइक ,स्कूटर और स्कूटी चलाने के नियम और दिशा-निर्देश --

जिस तरह से जीवन के हर क्षेत्र में विकास की तरफ कदम बढ़े है और हमारा देश विकासशील देश से विकसित देश बनता जा है वही दूसरी और सड़के ,रास्ते और दायरे भी बढ़ते जा रहे है। आज हर इंसान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बाइक,स्कूटर या स्कूटी की आवश्यकता होने लगी है।

नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |

वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video- 





हर इंसान को सीखने का मौका नही मिलता तो उनको लगता है कि अब क्या उनको बाइक या स्कूटी चलानी आएगी किन्तु सीखने की कोई उम्र या समय नही होता इसलिए हिंदी ज्ञान वेब आपको ये सब सीखने के लिए बेसिक सिखाएगा और महत्वपूर्ण टिप्स देगा जिससे आप बिना किसी की मदद के स्वतंत्रपूर्वक बाइक या स्कूटी की सवारी का आनंद ले सकते है और आप भी हवाओ से बातें करते हुए अपनी मंजिल को आसानी से तय कर सकते है।

नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |

वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video-




 

मोटरसाइकिल ,बाइक,स्कूटर या स्कूटी सिखने के लिए दिशा निर्देश----

सीखने का पक्का इरादा करे ----
सबसे पहले स्वयं को मानसिक रूप से सीखने के लिए तैयार करे और पक्का इरादा करे कि आप सीखकर ही दम लेंगे तो यकीन मानिये आप बहुत जल्दी व्हीकल चलाना सीख जायेंगे क्योंकि जिनके इरादे बुलंद होते है उन्हें कोई रोक ही नही सकता। इसलिए कोई भी छोटी-मोटी चोट या बाधा से घबराकर अपना इरादा कमजोर न करे और मानसिक रूप से सीखने का  दृढ़ निश्चय करे।  


 कम वजन वाली बाइक या स्कूटी का चुनाव करे--
सीखने के लिए कम से कम वजन वाली बाइक या स्कूटी का चुनाव करे क्योंकि शुरुआत में आपको खुद को और व्हीकल को,दोनों को ही सम्भालना है और जितना कम वजन होगा आपको सम्भालने में उतनी ही आसानी होगी।जितनी जल्दी आप व्हीकल को सम्भालना सीख लेंगे उतनी जल्दी आप बैलेंस बना पाएंगे और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।

Click here

  

 सुरक्षा कवच---
व्हीकल सीखते समय अगर आप गिर भी जाए पर आपको कोई चोट न लगे तो इसके लिए आवश्यक है कि सुरक्षा कवच पहना जाए। सुरक्षा सामग्री में हेलमेट,दस्ताने और जूते शामिल है।हेलमेट आपके सिर को और जूते आपके पैरो को चोट लगने से बचाएंगे। दस्ताने पहनने से आपकी उंगलियां खरोंच आदि लगने से बच जाएँगी। इनको पहनने के बाद भी थोड़ी बहुत चोट लग सकती है,पर इनसे डरकर सीखने का इरादा बिलकुल न छोड़े।

  
सीखने के लिए जगह ---
बाइक या स्कूटी सीखने के लिए शुरू में हमेशा  खाली मैदान  या खाली जगह का चुनाव करे।भीड़भाड़ वाली जगह पर या आम रास्ते पर सीखना खतरनाक हो सकता है । जब आपको खुद पर पूरा विश्वास हो जाए कि आप अब बिना किसी परेशानी के आम रास्तो पर व्हीकल को दौड़ा सकते है,तब ही सड़क और आम रास्तो पर बाइक या स्कूटी चलाना शुरू करे।  
 नियम और दिशा-निर्देश----
बाइक और स्कूटी चलाने के दिशा-निर्देश किसी समझदार और कुशल व्यक्ति से ही ले क्योंकि गलत व्यक्ति से लिए गए दिशा-निर्देश आपके लिए खतरनाक हो सकते है। उन दिशा-निर्देशो को अच्छे से दिमाग में बिठा ले ताकि बाइक या स्कूटी के अभ्यास के समय आप विचलित न हो।  
ब्रेक्स पर नियंत्रण को समझना--
गियर वाली मोटरसाइकिल में आगे का ब्रेक दाहिनी ओर की हैंडल बार पर होता है तथा पीछे का ब्रेक दाहिने पैर के पास, पैर रखने के स्थान के बाजू में होता है। इन ब्रेक नियंत्रणों को अच्छी तरह समझकर याद कर  लेना चाहिए ताकि ब्रेक लगते समय आप घबराहट में गलत कदम न उठाये।  इसी तरह स्कूटी में भी ब्रेक सिस्टम को समझ ले ताकि हड़बड़ाहट में गलती न हो।  

Click here



क्लच पर नियंत्रण ---
बाइक में क्लच, हैंडल के बाई ओर होता है जिसका उपयोग बाएं हाथ से किया जाता है। क्लच की प्रैक्टिस करे ताकि आपको ज्ञान हो सके की यह कब सक्रीय या निष्क्रिय होती है और यह भी जांच ले  कि क्लच का उपयोग आसानी से हो रहा हो। क्लच उपयोग के लिए सिर्फ दो उँगलियों का उपयोग किया जाता है।जितना आप अभ्यस्त होंगे,उतनी ही सुगमता से बाइक या स्कूटी चला सकेंगे।  


गियर पर नियंत्रण---
कुछ बाइक में 4 गियर होते हैं परन्तु आजकल नई बाइक्स में 5 या 6 गियर होते हैं। बाइक के बांयी तरफ गियर शिफ्टर होता है और यह पैरों की मदद  से  लगाया जाता है। सामान्यतः शिफ्ट पैटर्न में गियर 1 नीचे तथा बाकी गियर ऊपर होते हैं लेकिन मोटरसाइकिलों में शिफ्ट पैटर्न सभी ऊपर या सभी नीचे होते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि गियर न्यूट्रल की स्थिति में हो।अतः गियर शिफ्ट पैटर्न का  भी अच्छे से अभ्यास कर  ले ताकि बाइक चलते समय कोई दुविधा मन में न रहे।  

निरन्तर अभ्यास----
बाइक के सभी नियम और दिशा निर्देश जानने के बाद निरन्तर चलाने का अभ्यास कीजिये क्योंकि निरन्तर अभ्यास ही आपको सफल और कामयाब बनाएगा। जब तक आपको खुद पर पूरा भरोसा और अच्छे से बाइक या स्कूटी चलानी न आ जाये तब तक खुले मैदान में ही अभ्यास करे। बाइक या स्कूटी चलाने में पूरी पकड़ हासिल करने पर ही इसे मुख्य सड़क पर चलाये।  


समय पर इंडीकेटर जरूर दे ---
जब आपको बाइक या स्कूटी चलानी आ जाये तो ड्राइव करते समय इंडीकेटर्स का प्रयोग जरूर करे, जब भी आपको किसी मोड़ पर टर्न लेना हो तो अपनी साईड का इंडीकेटर जरूर चालू करे ।लेन में जाते समय बाइक की दिशा अचानक से एकदम न बदलें और यदि आपको कहीं मुड़ना हो या रुकना हो तो इसकी सूचना इंडिकेटर के द्वारा समय से दें। 

मोबाइल का इस्तेमाल ---
बाइक या स्कूटी चलते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल नही करना चाहिए क्योंकि ये लापरवाही ही दुर्घटना का मुख्‍य कारण बनती है।यदि कोई अति आवश्यक फ़ोन आया हो तो साइड में जाकर बाइक या स्कूटी को खड़ा करके आराम से बात करके फिर आगे बढ़े।  
साईड स्‍टैंड --
बाइक,स्कूटी या स्‍कूटर को चलाने से पहले साईड स्‍टैंड को जरूर हटा ले क्योंकि अक्सर लोगों का ध्‍यान स्‍टैंड से हट जाता है जोकि खतरनाक साबित हो सकता है।इसलिए बाइक या स्कूटी को स्टार्ट करके चलाने से पहले साइड स्टैंड को जरूर हटा ले।  

दूसरे वाहनों से विशेष दूरी ---
ध्‍यान रखें कि किसी भी बड़े वाहन के पीछे ड्राइविंग न करें और सभी वाहनों से एक विशेष दूरी बनाकर रखे। ट्रैफिक में फंस भी गए हों तो आसपास और आगे पीछे की गाड़ियों से विशेष दूरी जरूर रखे और आसपास की स्थितियों पर नजर रखें। किसी भी गाड़ी के ज्यादा पास जाने की कोशिश न करें।दुर्घटना से देर भली।  


ओवरटेक करते समय विशेष सावधानी---
किसी भी दूसरे वहां को ओवरटेक करते समय विशेष सावधानी बरते क्योंकि आधे से ज्यादा एक्सीडेंट ओवरटेक करने की वजह से होते है।इसलिए सावधानी पूर्वक जब सामने से कोई वहां न आ रहा हो तब ही ओवरटेक करे। इतनी जल्दी भी न करे कि फिर देर हो जाए। खासकर जब बड़े वाहनों से आगे निकलना हो तब ओवरटेक बिलकुल ध्यान से करे।   

Click here



स्पीड पर नियंत्रण--
बाइक या स्कूटी चलते समय अपनी बाइक की गति पर नियंत्रण बना कर  रखे।अपनी ड्राइविंग पर ही नजर रखे क्योंकि बाइक चलाते हुए जरा भी नजर इधर-उधर हुई तो आप खुद के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। सड़कों के नियम और बत्ती नियमों के मुताबिक ही अपने बाइक की स्पीड को नियंत्रित रखें।


उपरोक्त नियमो और दिशा-निर्देशो का पालन करके आप किसी भी बाइक,स्कूटर या स्कूटी को आसानी से चलाना सीख सकते है।सभी दिशा-निर्देशो को ध्यान से पढ़े और उनका पालन पूरी एहतियात से करे क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपकी  खतरा बन सकती है। इसलिए ऐसा कोई भी काम या गलती न करे जिससे आपको बाद में पछताना पड़े।  उम्मीद है कि हमारा ब्लॉग बाइक या स्कूटी सिखने में आपके लिए मददगार साबित होगा।  


रोंगटे खड़े करने वाला ज्वालामुखी जहाँ पानी में से निकलती है आग!

Ad2

Ad3

हमें सन्देश पहुंचाने के लिए इस बॉक्स में लिखें और भेज दें।

नाम

ईमेल *

संदेश *