बैंक क्लर्क की सरकारी नौकरी- Bank Clerk ki sarkari naukri
जाने - बैंक में नौकरी के अवसर / करियर, बैंक में रोजगार, ग्रामीण बैंक भर्ती की तैयारी !
बैंक क्लर्क एग्जाम, आईबीपीएस बैंक सरकारी नौकरी की तैयारी सिर्फ 30 दिनों में----
एक अच्छी और प्रतिष्ठित जॉब प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आजकल हर क्षेत्र में बहुत कॉम्पिटिशन है। अगर हम बैंक में जॉब की बात करे तो आजकल बैंक में नोकरी हर युवा की पहली पसंद है। बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ-साथ सही गाइडेन्स की भी जरुरत होती है। आज के इस लेख में हिंदी ज्ञान वेब आपको बैंक क्लर्क का पेपर क्लियर करने के ऐसे टिप्स देगा जिससे आप सिर्फ 30 दिन में खुद को अच्छे से परीक्षा के लिए तैयार कर सकते है।
आइये आपको --आईबीपीएस
बैंक सरकारी नौकरी से सम्बंधित सभी आवश्यक पहलुओ से अवगत करवाये,जिनकी सहायता से आप बैंक फील्ड में
बिलकुल आसानी से अपना कैरियर बना सकते है।
बैंक परीक्षा पत्र सम्बन्धित विषय और सिलेबस--
बैंक परीक्षा पत्र में 5 विषयो से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न के 4 ऑप्शन दिए जाते है जिसमे से एक सही ऑप्शन को उत्तर-पुस्तिका में भरना होता है।
30 दिन में कैसे क्या करना है--30 दिन को हम 4 हफ़्तों में बाँट लेते है---
प्रथम सप्ताह--
प्रथम सप्ताह में आपको परीक्षा के पैटर्न और सवालो की प्रकृति को समझकर अध्ययन शुरू करना है। जो प्रश्न कठिन लगे उन्हें अलग से नोट कर ले और आसान सवालो को हल करते जाइये। जितना हो सके अपने मजबूत विषयो को और मजबूत बनाइये और सिलेबस को कवर करने की कोशिश करे।
दूसरा सप्ताह--
दूसरे सप्ताह में आप मजबूत विषय और कमजोर विषय के बीच आधा आधा टाइम बाँट ले। इस सप्ताह जो आपने कठिन सवाल नोट किये थे,उन पर भी फोकस करना है। न्यूज़ और करंट अफेयर्स के लिए अख़बार पढ़े,इससे आप रिफ्रेश भी होंगे और सामान्य ज्ञान काम भी चलता रहेगा।
तीसरा सप्ताह--
अंतिम सप्ताह--
घर बैठे कैसे करे आईबीपीएस बैंक एग्जाम की तैयारी
बैंक क्लर्क एग्जाम की तैयारी कैसे करे ---बैंक क्लर्क एग्जाम, आईबीपीएस बैंक सरकारी नौकरी की तैयारी सिर्फ 30 दिनों में----
एक अच्छी और प्रतिष्ठित जॉब प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि आजकल हर क्षेत्र में बहुत कॉम्पिटिशन है। अगर हम बैंक में जॉब की बात करे तो आजकल बैंक में नोकरी हर युवा की पहली पसंद है। बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ-साथ सही गाइडेन्स की भी जरुरत होती है। आज के इस लेख में हिंदी ज्ञान वेब आपको बैंक क्लर्क का पेपर क्लियर करने के ऐसे टिप्स देगा जिससे आप सिर्फ 30 दिन में खुद को अच्छे से परीक्षा के लिए तैयार कर सकते है।
बैंक परीक्षा पत्र सम्बन्धित विषय और सिलेबस--
बैंक परीक्षा पत्र में 5 विषयो से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। हर प्रश्न के 4 ऑप्शन दिए जाते है जिसमे से एक सही ऑप्शन को उत्तर-पुस्तिका में भरना होता है।
- रीजनिंग ---सबसे प्रथम विषय जिसमे तार्किक सवालो से आपके ब्रेन की कार्यकुशलता की जांच की जाती है। इसमें दिशा,आकृति और रिश्तेदार सम्बन्धी प्रश्न आते है। देखने में रीजनिंग मुश्किल लगती है परन्तु ध्यान केंद्रित करके समझने से इससे आसान कुछ भी नही है।रीजनिंग पर आपकी अगर अच्छी पकड़ हो जाती है तो यह स्कोरिंग सब्जेक्ट है।
- अंग्रेजी भाषा ---इसमें अंग्रेजी ग्रेमर से सम्बन्धित सवाल पूछे जाते है। इंग्लिश व्याकरण का अच्छे से अध्ययन करके इन सवालों को आसानी से हल किया जा सकता है।इसमें मुख्यतः डिफिकल्ट वर्ड मीनिंग ,पैराग्राफ और ग्रामर ही आते है।
- सामान्य ज्ञान --सामान्य ज्ञान विषय में देश और दुनिया की जानकारी, खेल, विज्ञानं, कृषि और करंट अफेयर्स से सम्बन्धित सवाल आते है,इसके लिए आप हर रोज न्यूज़ देखे और आसपास की घटनाओ पर अपनी नजर रखे।
- मात्रात्मक योग्यता ----इस विषय में गणित से सम्बन्धित सवाल पूछे जाते है। इसके तहत वर्ग,अनुपात, प्रतिशत, ब्याज,बीजगणित, ज्यामितीय समीकरण से जुड़े सवाल आते है। इसके लिए अभ्यास करके अपना मैथ स्ट्रांग बनाइये। गणित के सूत्रों को याद कीजिये और उनको हल करके अभ्यास कीजिये,आप इसको आसानी से कर पाएंगे।
- कंप्यूटर--इस विषय में कंप्यूटर की जानकारी से सम्बन्धित सवाल पूछे जाते है क्योंकि बैंक का सारा काम कंप्यूटर से ही होता है। कंप्यूटर बेसिक बुक पढ़कर आप आसानी से इस विषय से सम्बन्धित सभी सवालो का जवाब दे सकते है। यह स्कोरिंग विषय है।
30 दिन में कैसे क्या करना है--30 दिन को हम 4 हफ़्तों में बाँट लेते है---
प्रथम सप्ताह--
प्रथम सप्ताह में आपको परीक्षा के पैटर्न और सवालो की प्रकृति को समझकर अध्ययन शुरू करना है। जो प्रश्न कठिन लगे उन्हें अलग से नोट कर ले और आसान सवालो को हल करते जाइये। जितना हो सके अपने मजबूत विषयो को और मजबूत बनाइये और सिलेबस को कवर करने की कोशिश करे।
दूसरा सप्ताह--
दूसरे सप्ताह में आप मजबूत विषय और कमजोर विषय के बीच आधा आधा टाइम बाँट ले। इस सप्ताह जो आपने कठिन सवाल नोट किये थे,उन पर भी फोकस करना है। न्यूज़ और करंट अफेयर्स के लिए अख़बार पढ़े,इससे आप रिफ्रेश भी होंगे और सामान्य ज्ञान काम भी चलता रहेगा।
तीसरा सप्ताह--
तीसरे सप्ताह की शुरुआत में आप अपने मजबूत विषय के शॉर्टकट, युक्तियाँ और ट्रिक्स की पहचान करें। क्योंकि अब तक आप सभी विषयों के बुनियादी ज्ञान कों
अर्जित कर चुके है और अब आप अपना अधिकतर सिलेबस अध्ययन कर चुके हैं इसलिए
सवालों को हल करने के लिए नयी युक्तियाँ सीखे और उनका नियमित उपयोग करना
प्रारंभ करें। बैंकिंग सैंपल परीक्षा पत्र हल करके देखे,आप इससे जान पाएंगे कि अभी क्या कमी आपकी तैयारी में रहती है।
अंतिम सप्ताह--
तैयारी के आखिरी चरण में सभी समीकरण और सूत्रों को दोबारा अध्ययन कीजिये क्योंकि इन सूत्रों से ही आपके सवाल हल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा पत्र हल कीजिये और जांच ले कि आपको किन सवालो में अधिक समय लग रहा है,उनका निरन्तर अभ्यास कीजिये और शार्ट युक्तियां ऑनलाइन प्राप्त करे।
जिन विषयो में लगता है कि अभी भी कमजोर है,उन पर अब समय बर्बाद न करे और मजबूत विषयो को अध्ययन करे।सभी समीकरण और सूत्रों को एक अलग कागज पर नोट कर ले और परीक्षा से पहले उनको दोबारा अध्ययन जरूर कर के जाए।
जिन विषयो में लगता है कि अभी भी कमजोर है,उन पर अब समय बर्बाद न करे और मजबूत विषयो को अध्ययन करे।सभी समीकरण और सूत्रों को एक अलग कागज पर नोट कर ले और परीक्षा से पहले उनको दोबारा अध्ययन जरूर कर के जाए।
परीक्षा देने से पहले या परीक्षा शुरू होते समय ज्यादा बिलकुल न सोचे। शांत रहिये और ध्यानपूर्वक अपना पेपर हल कीजिये। आप की मेहनत जरूर रंग लाएगी।