कनाडा में वीजा+नौकरी - विदेश जाने के उपाय/ तरीके ! Canada ka Visa kaise le ?
सपनो का देश कनाडा में नौकरी और कैरियर सम्बन्धी अवसर की जानकारी ----
अधिकतर भारतीय अपना कैरियर बनाने के लिए कनाडा जाते है। यदि कनाडा को सपने को पूरा करने का शहर कहा जाये तो यह कहना गलत नही होगा। कनाडा में आप अपनी कला और कार्यदक्षता को साबित करके अपने मुकाम को आसानी से हासिल कर सकते है। अब कनाडा में नौकरी इच्छुक और वहां बसने के इत्सुक लोगों के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।आइये जाने कनाडा के लिए वीजा नियम और भारतीय निवासियों के लिए नियम और अवसर संबंधी कुछ आवश्यक जानकारी------
अधिकतर भारतीय अपना कैरियर बनाने के लिए कनाडा जाते है। यदि कनाडा को सपने को पूरा करने का शहर कहा जाये तो यह कहना गलत नही होगा। कनाडा में आप अपनी कला और कार्यदक्षता को साबित करके अपने मुकाम को आसानी से हासिल कर सकते है। अब कनाडा में नौकरी इच्छुक और वहां बसने के इत्सुक लोगों के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।आइये जाने कनाडा के लिए वीजा नियम और भारतीय निवासियों के लिए नियम और अवसर संबंधी कुछ आवश्यक जानकारी------
कनाडा में रहने और वीजा के लिए नियम---
कना़डा में काम चाहने वाले और वहाँ रहने की इच्छा रखने वाले लोंगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वहाँ की सरकार ने घोषित किया है कि विशेष पेशे में कुशल लोगों को अब वहां महज छह महीने में ही रहने का अधिकार दे दिया जाएगा। उलेखनीय है कि कनाडा देश में हर साल तक़रीबन 12,000 लोगों को स्थायी वीजा प्रदान किया जाता है अर्थार्थ स्थायी वीजा प्राप्त लोग कनाडा में जीवन भर रह सकते है किन्तु इसके लिए यह शर्त राखी गयी है कि उस व्यक्ति ने वहां कम से कम 12 महीने पेशेवर काम किया हो। इसके अलावा अब भारतीय अपने वीजा से दस साल तक कई बार इस देश की यात्रा कर सकते हैं।अब कनाडा सरकार ने अपने नियमो और शर्तो को काफी कम और आसान कर दिया है।
कनाडा में भारतीय----
कनाडा में रहने वाले भारतीयों की संख्या लगभग 11 लाख से अधिक हो गयी है। कनाडा के एक शहर टोरंटो में भारतीयों को देखकर तो ऐसा लगता है कि हम भारतीय शहर लुधियाना या जालंधर में घूम रहे है।भारतीय लोगो ने अपनी सेवाएं प्रदान करके कनाडा के आर्थिक व सामाजिक विकास में बहुत योगदान प्रदान किया है जिसकी वजह से भारत के प्रति कनाडा सरकार के रुख में भी परिवर्तन हुआ है।कनाडा में पढ़ाई की ईच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए भी वीजा नियमो को आसान बनाया गया है।
उनके लिए छात्रवृति की भी व्यवस्था की गयी है पर पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए तो असीमित समय के लिए वीजा प्रदान किया जाता है। इसके अलावा कनाडा में हर साल उन 5,000 लोगों को वीजा प्रदान किया जाता हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि विधाओं में कुशल होते है। कनाडा में इस समय 50 हजार से भी अधिक विद्यार्थी मौजूद है और दिन प्रति दिन इस संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कनाडा देश भारतीयों के लिए सुरक्षित और अवसर से भरपूर देश है। अतः जो भी भारतीय विदेश में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है तो निसंकोच होकर कनाडा जा सकता है।