भाषण कैसे दे - पूरी जानकारी ! Bhashan Kaise De ?
इस लेख में जाने कि भाषण कैसे दे/ भाषण के लिए विषय-- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने की कला, भाषण संग्रह, भाषण प्रतियोगिता में भाषण की शुरुआत !
मंच पर बिना भय के कैसे बोले- कैसे बने एक कुशल वक्ता?
भाषण तैयार करना और अकेले में बोलकर देखना बहुत आसान काम है। लेकिन जब हम स्टेज पर खड़े होकर सब लोगो के सामने भाषण देते है तो घबराहट होने लगती है,पसीना छूटने लगता है और हड़बड़ी में सब भूलने लगते है जो हमे मंच पर बोलना था। हालाँकि मंच पर जाकर बोलने से 3 -4 बार में डर निकल जाता है या घबराहट काफी हद तक काम हो जाती है,इस तरह से आप वक्ता तो बन जाते है किन्तु एक कुशल वक्ता बनना इतना आसान नही है।नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |
वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video-
जीवन के हर क्षेत्र में चाहे वो कॉलेज हो, पोलटिक्स मंच हो या कोई सोसाइटी नेतृत्व मंच हो या कोई समुदाय नेतृत्व क्षेत्र हो ,हर जगह कुशल वक्ता ही कमान सम्भाल सकता है और वो ही अपने सभी साथियो को अपने भाषण से एकजुट बंधे रख सकता है और उचित मार्गदर्शक भी कर सकता है।
अगर आप भी एक कुशल वक्ता बनना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख से जुड़ जाइये। कुशल वक्ता बनना थोड़ा मुश्किल जरूर है किन्तु नामुमकिन नही।यदि आप चाहते है कि आपके मंच पर जाते ही सब जोर शोर और उत्साह से आपका स्वागत करे और जूनून से भर जाये तो आज के इस लेख में दिए गए सुझाव को जरूर अपनाइये।
1. सबसे पहले भाषण तैयार करे---
जिस भी विषय पर आपको भाषण देना है,सबसे पहले उस विषय का गहराई से अध्ययन करे ताकि आपको भाषण की और उससे सम्बंधित सभी विषय वस्तु का पूर्णतय ज्ञान हो। पूर्णतय ज्ञान आपको आत्मविश्वास से भर देगा। इसके बाद अपने भाषण को तैयार करे और कुछ नोट्स तैयार करके अपने साथ रखे,ताकि अगर मंच पर आपका ध्यान भी भटके तो उन नोट्स में देखकर आप वापिस मुद्दे को सम्भाल सके।
2. देख देखकर कभी भाषण न दे----
यदि आप अपने भाषण को प्रभावपूर्ण बनाना चाहते है और चाहते है कि लोग आपको कुशल वक्ता के रूप में जाने तो कभी भी भाषण को देख देखकर न बोले। देखकर बोला गया भाषण कभी भी उत्साह नही जगा पाता। अक्सर ऐसा भाषण नीरस हो जाता है । आप सिर्फ एक नोट्स लेकर जा सकते है जिस पर आपके भाषण से सम्बंधित मुद्दे लिखे हो ताकि आपको ध्यान रहे कि आपको भाषण के दौरान किन किन मुद्दों पर प्रकाश डालना है।
3. दर्पण में देखकर हाव- भाव के साथ भाषण को कई बार बोलकर देखे---
अपने भाषण को बार बार पुरे हाव- भाव के साथ बोलकर देखे। दर्पण में देखकर बोलने से आपको आपके हाव भाव उसी के अनुरूप देने का अभ्यास हो जायेगा। दर्पण में देखकर बोलने से आपका आत्मविश्वास भी काफी हद तक बढ़ जायेगा। इस तरह से आपकी घबराहट भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
4. मोबाइल में रिकॉर्ड करके देखो और कमियां छांट लो-----
अपने भाषण को मोबाइल में रिकॉर्ड करके सुने ,बार बार सुनने पर आपको आपकी कमियां खुद नजर आएगी और आप उन कमियों को दूर करके अपने भाषण को अति उत्तम बना सकेंगे। यह तरीका अपनाकर आप भाषण को आकर्षक और सार्थक प्रस्तुत कर सकेंगे। मोबाइल में रिकॉर्ड करके आप अपने भाषण के उतार -चढ़ाव आदि लय को भी सुधार सकते है।
5. खुद पर विश्वास रखो----
जो कार्य आप करने जा रहे हैं निश्चित रूप से आप उसमे सफल होंगे,ऐसा खुद पर विश्वास रखना अति आवश्यक है। पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर जाओ और अपनी हर बात की छाप पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ दर्शको के दिल और दिमाग पर छोड़ते जाइये। अपनी बात पर अडिग रहे और खुद पर पूरा विश्वास रखे। अगर आप अपनी बात पर विश्वास रखेंगे तभी तो दुसरो का विश्वास हासिल कर सकेंगे।इसीलिए एक कुशल वक्ता बनने के लिए खुद पर विश्वास रखना अति आवश्यक है।
6. दर्शको को हँसने का और सोचने का मौका दो ---
भाषण में कुछ ऐसी बातों को शामिल करें जिससे दर्शको को हँसने का भी मौका मिले। एक ही लय में भाषण देने पर भाषण नीरस और बोझिल लगने लगेगा,जिससे आपके भाषण का दर्शको पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। भाषण को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ हँसी से पूर्ण तथ्य वश्य जोड़े ताकि दर्शको को हंसने का मौका मिले और भाषण को पुरे उत्साह से अंत तक सुना जा सके। भाषण में कुछ ऐसे तथ्य भी जोड़े जिसमे दर्शको से सवाल पूछे जा सके और दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाये। इस तरह इन तथ्यों को भाषण में शामिल करने पर भाषण दिलचस्प भी बना रहेगा और दर्शको का रुझान भी भाषण में अंत तक बना रहेगा। भाषण की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि भाषण पुरे उत्साह के साथ सुना गया। इस तरह आप एक कुशल वक्ता की श्रेणी में आ जायेंगे।
7. दर्शको को भाषण के साथ जोड़ दे----
भाषण देते समय सवाल जवाब करके दर्शको को अपने भाषण के साथ जोड़ ले। ऐसा करने से दर्शकों की रूचि भी बढ़ेगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। धीरे-धीरे आपकी झिझक और डर मिटने लगेगा। अपनी बातों में लय, रस और एक दिलचस्प शैली शामिल करना बहुत जरूरी है। बस अपनी बात को फील करिए, और उसी भावनात्मक अंदाज में दर्शको के सामने रख दीजिए, देखिएगा श्रोता कैसे बहे चलेगा आपके साथ। आप भी अपने दर्शकों को इस तरह अपने भाषण में जोड़ेगें तो आप भी बहुत जल्द एक प्रख्यात वक्ता बन जायेंगे।
8. बातों को अच्छे ढंग से कहने का प्रयास कीजिये---
यदि आप एक कुशल चाहते है और अपने भाषण को सफल बनाना चाहते है तो अपनी बत्तो को अच्छे ढंग से कहने का प्रयास करना होगा।
जैसे ये कहने की बजाये:- यदि तुम्हें तुम्हारा यह शहर सुंदर बनाना है तो तुमको गंदगी को हटाना ही होगा!
इसे अलग शब्दों में कुशलता से सजाकर यह कहिये:- यदि हमें हमारे इस शहर को सुंदर बनाना है तो हम सबको मिलकर गंदगी को हटाना होगा।
9. आँखों से संपर्क (ऑय कांटेक्ट) बनाये रखे----
यदि आप अपने भाषण की अमिट छाप दर्शको के मन में छोड़ना चाहते है तो उनसे आँखों से संपर्क बनाये रखे। दर्शको की आँखों में आंखे डालकर सवाल पूछिये और अपनी बातों को प्रभावी ढंग से उनको समझा दीजिये। इस तरह से भाषण का पूरा प्रभाव दिलो दिमाग पर पड़ेगा,जो कि एक कुशल वक्ता के भाषण की पहचान है।
10. एक आम आदमी बनकर ही अपनी हर बात कहे----
भाषण के दौरान यदि आप चाहते है कि आपकी हर बात को दर्शको के मन में उतारा जाये और आपकी कही गयी बातों का असर दर्शको के सीधे मन पर पड़े तो अपनी बात को आम और सामान्य व्यक्ति बनकर प्रस्तुत करे। दर्शको को लगना चाहिए कि आप भी उनके ही दृश्टिकोण से सोच रहे है। इस तरह से आप एक कुशल वक्ता बन पाएंगे।
11. श्रोताओ को परिभाषित करे--
भाषण प्रस्तुत करते समय यह कभी न सोचे की श्रोता आपसे बहुत अधिक ज्ञानी है और आप छोटी सी भी गलती करेंगे तो वे झट से पकड़ लेंगे। श्रोताओ को आप अपना मित्र ही समझे। आप जो बात उनको समझायेंगे वो लोग उसी तरहग से उसे समझेंगे, इसी आत्मविश्वास के साथ अपना भाषण प्रस्तुत करे। यदि आपने भाषण के दिलचस्प तरीके से श्रोताओ के मन में उत्साह और जूनून जगा दिया तो समझिये आप एक कुशल वक्ता बन गए है।
12. उत्साह रखे और दर्शको को भी उत्साहित रखे---
भाषण को प्रस्तुत करते समय पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात उनके सामने रखिये। आप खुद भी उत्साह बनाये रखे और दर्शको को भी अपनी बातों से उत्साहित कीजिये। ऐसा भाषण तैयार कीजिये कि आपकी बातें उनमे उत्साह ,उमंग और जूनून भर दे। यदि आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते है तो समझिये अब आप एक कुशल वक्ता बन चुके है।