यू ट्यूब से पैसा कमाने के सरल उपाय! Youtube se Paise kaise Kamaye 2021

यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए - घर बैठे रोजगार/ पैसा कमाने के सरल उपाय! यू ट्यूब से कमाई करना बहुत आसान है  और ये काम आप घर बैठे बिना अपनी नौकरी छोड़े कर सकते है।  

यू ट्यूब क्या है----

यू ट्यूब एक वेबसाइट है  जिस पर दुनिया भर के लोग अपना खुद का बनाया वीडियो डालते है और दुनिया उस वीडियो को देखती भी है।  और इसकी मदद से बहुत लोग खूब पैसा भी कमा रहे है।

(जानने के लिए नीचे दी गई वीडियो जरूर देखें)




हाउस वाइफ ,टीनएजर्स और बूढ़े लोग जिसको भी लगे कि घर बैठे कुछ कमाई का  साधन हो तो ये एक बेहतर जरिया है कमाई का।  यूट्यूब को गूगल ने ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए बनाया है।  यू ट्यूब पर वीडियो कोई और नहीं हम, जैसे लोग ही बना कर डालते है और इससे गूगल की कमाई होती है। यू ट्यूब,ब्लॉगर,ऐडसेंस,एडवर्ड्स व् और भी कई बहुत साडी गूगल की सर्विसेज है जिन से आप बिना पैसा खर्च किये फ्री में ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।  इसके लिए बस आपको  अच्छी सी वीडियो बनानी है और यू ट्यूब पर अपलोड करनी है।

Click here



कैसे क्या करें---

सबसे पहले यू ट्यूब  पर अपना अकाउंट बनाए इसके लिए आप www.you tube.com पर जाइये।

अब आपको एक वीडियो बननी होगी।  वीडियो साफ़ और दिलचस्प होनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखे।  वीडियो आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते है जैसे कि --कोई भी जानकारी,हास्य वीडियो., लघु कथा या कोई चीज बनाने की वीडियो।  जो भी आपको लगे कि यह लोगो को पसंद आएगा उस टॉपिक पर 5  वीडियो बना दीजिये। 


वीडियो  बनाने के लिए इन चीजों का ध्यान रखे=

आपकी आवाज-
यू ट्यूब पर वीडियो बनने के लिए सबसे पहले ये ध्यान दे की आपकी आवाज  कैसी है।   देखने वाले आवाज को ध्यान  से सुनते है।अगर आवाज साफ़ और आकर्षक नहीं होगी तो वीडियो में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखायेगा।

 आपका स्टाइल (तरीका )=
सिर्फ आवाज ही नहीं वीडियो किस स्टाइल से बनाई गई है ये भी मायने रखता है।
अगर लोगो को आपका वीडियो का स्टाइल पसंद आता है तब ही वीडियो  देखेंगे।

 आपकी प्रतिभा --
वीडियो  के माध्यम से आप लोगो को कितना सिखा सकते हो या कितना आकर्षित कर सकते हो,जिससे आपकी अगली वीडियो के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करें।

वीडियो की क़्वालिटी --
जो भी वीडियो आप बनाए उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। साफ आवाज ,साफ पिक्चर और आकर्षक वीडियो ही लोगो का ध्यान खिंच पायेगी।

Click here


वीडियो बनने के लिए जरुरी सामान --

कंप्यूटर --
 अच्छी वीडियो बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है।  अगर आप मोबाइल फ़ोन  वीडियो बनने की सोच रहे है तो यू ट्यूब से पैसा कमाने के बारे में भूल जाइये।   

अच्छा  कैमरा --
साफ वीडियो बनने के लिए आपके पास एक अच्छे  कैमरा का होना बहुत आवश्यक है।  कंप्यूटर की स्क्रीन से पिक्चर रिकॉर्ड करके वीडियो बनना चाहते है तो इसके लिए  कोई अच्छा  सॉफ्टवेर इस्तेमाल कर  सकते है।

वीडियो एडिटिंग ---
वीडियो को बनने के लिए वीडियो एडिटिंग जरूर आनी चाहिए ताकि आप एडिट करके एक अच्छी  वीडियो बना सके।


 सोशल साइट्स पर कॉन्टेक्ट्स एंड फ्रेंड्स ---
वीडियो बनने से पहले आपके सोशल साइट्स जैसे कि फेसबुक,ट्विटर और गूगल प्लस आदि पर आपके फ्रेंड्स और कॉन्टेक्ट्स होने चाहिए।  फ्रेंड्स वीडियो शेयर करने पर उसे देखे भी और आगे शेयर भी करें ।



वीडियो  मोनेटाइज कैसे करें--
यू ट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करने का ऑप्शन देता है यानि कि वीडियो पर ऐड दिखने का ऑप्शन जिससे हमारी इनकम बढ़ जाती है। मोनेटाइज करने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनना होगा और उस अकाउंट को यू ट्यूब अकाउंट से  जोड़ना होगा।



कमाई कैसे होती है--

कोई भी व्यक्ति जब कोई नया काम शुरू करने की सोचता है तो उसके बारे में सब जानना चाहता है कि कैसे क्या करना है,कमाई कैसे होगी,पेमेंट कैसे मिलेगी आदि।  तो जानिए यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने पर कैसे कमाई होती है---


  जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो को देखेगा तो दो तरीकों से आप की कमाई होगी --
  
1. जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो पर दिखने वाली ऐड पर क्लिक करेगा तो $0.50 - $5 तक कमाई हो सकती है।
२.  वीडियो को 30 सेकंड से ज्यादा देर तक देखता है तो 1000 देखने वाले होने पर आपको 1 -$5 तक कमाई मिल सकती है।


पेमेंट कैसे मिलेगी-

मेहनत करने के बाद ये सवाल तो दिमाग में आएगा ही कि इसकी पेमेंट हमे कैसे मिलेगी।  आपको आपकी वीडियोस के  जरिये कमाया गया पैसा ऐडसेंस अकाउंट के जरिये मिलेगा।   ऐडसेंस के अकाउंट में जब आपका पैसा 100$ डॉलर हो जायेगा तब ऐडसेंस आपको पेमेंट करेगा।  ऐडसेंस के पेमेंट का तरीका अलग अलग देशो में अलग अलग है।  भारत में अभी चेक के जरिये इसकी पेमेंट की जाती है। या फिर EFT मतलब इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर जरिये पेमेंट होती है।  

Click here

Ad2

Ad3

हमें सन्देश पहुंचाने के लिए इस बॉक्स में लिखें और भेज दें।

नाम

ईमेल *

संदेश *