घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका - Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ?
इंटरनेट से ओनलाइन पैसा कमाने के 10 तरीके ! घर बैठे बिजनेस, पैसा कमाने के तरीके?, पैसा कमाने के टोटके / मंत्र! पैसा कमाने के सरल उपाय!
इंटरनेट से पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। कोई भी व्यक्ति जिसको थोड़ा बहुत कंप्यूटर आता है ,इस कार्य को आसानी से कर सकता है। बस आपको जरूरत है सही मार्गदर्शन करने की। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का सही सही मार्गदर्शन करेंगे ताकि आप भी मेरी तरह घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सके।
इंटरनेट से पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। कोई भी व्यक्ति जिसको थोड़ा बहुत कंप्यूटर आता है ,इस कार्य को आसानी से कर सकता है। बस आपको जरूरत है सही मार्गदर्शन करने की। आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का सही सही मार्गदर्शन करेंगे ताकि आप भी मेरी तरह घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सके।
यू ट्यूब से कमाई करना बहुत आसान है और ये काम आप घर बैठे बिना अपनी नौकरी छोड़े कर सकते है। हाउस वाइफ ,टीनएजर्स और बूढ़े लोग जिसको भी लगे कि घर बैठे कुछ कमाई का साधन हो तो ये एक बेहतर जरिया है कमाई का। यूट्यूब को गूगल ने ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए बनाया है। यू ट्यूब पर वीडियो कोई और नहीं हम, जैसे लोग ही बना कर डालते है और इससे गूगल की कमाई होती है। यू ट्यूब,ब्लॉगर,ऐडसेंस,एडवर्ड्स व् और भी कई बहुत सारी गूगल की सर्विसेज है जिन से आप बिना पैसा खर्च किये फ्री में ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। इसके लिए बस आपको अच्छी सी वीडियो बनानी है और यू ट्यूब पर अपलोड करनी है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका -
ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका -
यूट्यूब से पैसे कमाना
यू ट्यूब एक वेबसाइट है जिस पर दुनिया भर के लोग अपना खुद का बनाया वीडियो डालते है और दुनिया उस वीडियो को देखती भी है। और इसकी मदद से बहुत लोग खूब पैसा भी कमा रहे है।
कैसे क्या करें-
सबसे पहले यू ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाए इसके लिए आप www.you tube.com पर जाइये।
अब आपको एक वीडियो बननी होगी। वीडियो साफ़ और दिलचस्प होनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखे। वीडियो आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते है जैसे कि --कोई भी जानकारी,हास्य वीडियो., लघु कथा या कोई चीज बनाने की वीडियो। जो भी आपको लगे कि यह लोगो को पसंद आएगा उस टॉपिक पर वीडियो बना दीजिये। जैसे जैसे लोग वीडियोस को देखेंगे क्लिक आपको कमाई देता चला जायेगा।
गूगल ऐडसेंस -
गूगल ऐडसेंस पर अकाउंट बनाकर आप उसको अपने ब्लॉगर पर या यू ट्यूब चैनल पर ऐड देने के लिए जोड़ सकते है। इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो ऐड देती है। वो ऐड हमे अपनी पोस्ट पर डालनी होती है और जो भी व्यक्ति हमारी वेबसाइट देखेगा तो उसे वो ऐड भी दिखेगी, इससे ऐड वाले की लोकप्रियता बढ़ेगी और उसकी कमाई ज्यादा होगी और इसीलिए वो हमे कमीशन देगा।इस तरह ऐड डालकर हम अपने ब्लॉगर की कमाई बढ़ा सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका -
वेबसाइट से पैसे कमाना
इंटरनेट पर फोटो बेचकर की जा सकती है कमाई--
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपसे फोटो लेकर उसके बदले में आपको पैसा देगी। कुछ ऐसी साइट के नाम इस प्रकार है--- www.shutterstock.com,www.shutterpoint.com or www. istockphoto.com
इसमें साइट के मेंबर को साइट पर सबमिट करते है , इसके बाद साइट की पालिसी के अनुसार आप कमीशन प्राप्त कर सकते है।
ऑनलाइन काम करके-- इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो दुनिया भर में ऑनलाइन काम देने के लिए प्रसिद्ध है। जैसे www.odesk.com or www.elance.com.
इन साइट्स पर अपनी आइडेंटिटी बननी होती है। और जब कोई व्यक्ति साइट पर किसी काम के लिए ऑफर करता है तो उस जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते है। काम पाने के लिए साइट पर एक्टिव रहना बहुत आवश्यक है। इन दोनों साइट्स पर काम पाने के लिए पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए लायक साबित करना पड़ता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप अलग अलग व्यक्तियों से बहुत सारा ऑनलाइन काम प्राप्त कर सकते है। इसके बदले में वो आपको पैसा ऑफर करेंगे। इस तरह से ऑनलाइन डील हो जाती है और पैसा कमाया जा सकता है।
इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो पैसा ऑफर करके रिव्यु लिखवाती है। ये रिव्यु किसी सॉफ्टवेयर ,किसी प्रोडक्ट या कोई नई लांच हुई आइटम पर लिखवाए जाते है। अगर लेखन में आपकी कार्य कुशलता अच्छी है तो रिव्यु लिखकर भी आप पैसा कमा सकते है।
ऍप्स बिज़नेस ---
आजकल स्मार्टफोन और टेबलेट्स के लिए नई नई एप्लीकेशनस बन रही है और बिक भी खूब रही है। अगर आप भी ऐसी ही कोई नई एप्लीकेशन बना सकते है तो,ऐप्प बनने के बाद कुछ वार्षिक शुल्क देकर आप गूगल,एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के विंडो स्टोर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
ऑनलाइन पुराना सामान बेचकर कमाई--
आजकल कुछ ऐसी वेबसाइट है जो पुराना सामान खरीदती है जैसे कि www.olx.in और www.quicker.com अपने घर के पुराने सामान या आस पास के पुराने सामान को साइट पर बेचकर मुनाफा कमा सकते है। आपको सिर्फ पुराने सामान की फोटो खींचकर वेबसाइट पर डालनी है,वेबसाइट पर खरीदने वाले आपको ऑफर देंगे कि वो उस सामान को कितने में खरीद सकते है और खुद आपके घर आकर वह सामान लेकर जाएंगे । इस तरह से कमीशन लेकर भी आप किसी का पुराना सामान बिकवा सकते है।
खुद की बुक पब्लिश करके-
यदि आप लिखने में कार्य कुशल है और आपकी लेखन में अच्छी रूचि है तो आप अपनी बुक लिखकर पब्लिश करवा सकते है। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है जो ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर रॉयलिटी से कमाई करने का मौका देती है। इसकी बिक्री पर लिखने वाले को 70 % तक रॉयलिटी मिलती है। https://kdp.amazon.com/ साइट पर आपको इस विषय पर सारी जानकारी मिल जायेगी।
वेबसाइट बनाइये ---
वेबसाइट बनाने की बात सुनकर घबराए नहीं ,वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आइये आपको वेबसाइट बनने के बारे में बताते है--
ब्लॉग पर पोस्ट --
अब आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे से विषय पर विचार लिखने है और उसको ब्लॉगर पर पोस्ट करना है,अब आपके ब्लॉगर को सब पढ़ सकते है। हर रोज एक पोस्ट डालते रहिये और थोड़ा इंतजार कीजिये। पोस्ट लिखने के लिए आपका कोई पैसा नहीं लगेगा। आप जितनी चाहे उतनी पोस्ट डाल सकते है। थोड़े दिन बाद आप देखेंगे की गूगल सर्च में आपकी वेबसाइट दिखने लगेगी। वेबसाइट दिखनी शुरू हो जाएगी तो लोग उससे पढ़ना शुरू कर देंगे। जितने ज्यादा लोग हमारी वेबसाइट पर आएंगे उतना ही हममे गूगल से कमीशन मिलता जायेगा। और हमारी ऑनलाइन कमाई शुरू हो जाएगी।
जैसी वेबसाइट पैसा कमाने के उदेश्य से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसी साइट्स पर खुद को रजिस्टर करके ,कुछ घंटे पढ़कर ज्यादा कमाई की जा सकती है।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको WWW.blogger.com साइट पर जाना होगा और वहां जाकर फिर अपनी आइडेंटिटी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कीजिये।
सबसे पहले वह आपकी साइट का नाम पुछा जायेगा तो इसके लिए आप जो भी अपनी साइट का नाम रखना चाहे रख सकते है। जैसे---WWW.Hindi gyan web.blog spot.com
इस तरह खुद की वेबसाइट बन जाएगी।