लिपस्टिक कैसे लगाएं- सबसे फैंसी स्टाइल: Lipstick kaise Lagaye

इस लेख में जानिए कि- लिपस्टिक कैसे लगाये- लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, फैंसी लिपस्टिक कलर- लैक्मे लिपस्टिक, लिपस्टिक कैसे बनती है, लिपस्टिक लगाने के टिप्स!

इस लेख में जानिए कि- होठो का मेकअप कैसे करें ?
लिपस्टिक के कौन से शेड्स चुने और कैसे उसे अधिक देर तक होठो पर टिकाया जाये?

नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |

वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video- 




मेकअप औरतो की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। होठ और आँखे हमारे चेहरे को उठाव देती है। इसलिए होठ और आँखों का मेकअप खूबसूरती से किया जाए तो यह आपके चहरे की सुंदरता को 10 गुना बढ़ा देगा। आप अपने चेहरे पर कितना ही मेकअप कर ले पर लिपस्टिक के बिना यह अधूरा और फीका सा लगेगा। लिपस्टिक लगाते ही आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाती है।

Click here

 


कई औरते अपने त्वचा के रंग और चेहरे की बनावट के अनुसार लिपस्टिक नहीं लगाती तो उनका चेहरा चमकने की बजाय अटपटा लगने लगता है। इसके अलावा आप बाहर किस टाइम जा रही है यह भी लिपस्टिक के कलर का चुनाव करता है, जैसे कि अगर आप पार्टी में रात में जा रही है तो डार्क रेड एंड कॉफ़ी ब्राउन कलर ज्यादा अच्छी लुक देगा। इसके अलावा लिपस्टिक के बारे में औरतो की एक ओर अहम समस्या रहती है कि उनकी लिपस्टिक सुबह को लगाओ तो दोपहर तक फीकी पड़ जाती है।

अगर आपको भी ये सब समस्या है तो आज का लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आज इस लेख में आपकी सब समस्यायों का समाधान किया जायेगा। अपने पर्स से बार बार लिपस्टिक निकालकर लगाने की बजाए आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आपको बस एक बार लिपस्टिक लगाकर रात तक बार बार लिपस्टिक लगाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।


लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को करें तैयार --
अपने होठो की त्वचा को हेल्थी रखे। अगर उस पर सुखी पपड़ी आ गयी है तो गीले तोलिये से रगड़ कर निकल दे और कोई मॉइस्चर वाली क्रीम या लिप बाम लगाकर होठो को नरम बना ले।

लिपस्टिक लगाने के स्टेप्स -
सबसे पहले वैक्स बेस्ड लिप बाम लगाए और होठो को एक दूसरे से घिसे। इसके बाद एक टिश्यू पेपर लो और उसको होठो पर लगाकर दबाए इससे एक्स्ट्रा लिप बाम होठो से निकल जाएगी।
 
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप पेंसिल से होठो की बॉउंड्री बनाए। हमेशा डार्क कलर ही प्रयोग करें , क्योंकि अगर आप लाइट कलर का लिप लाइनर लगाकर डार्क लिपस्टिक शेड्स लगाएंगे तो लिप लाइनर दिखेगा ही नहीं। पेंसिल को होठो के बिच में निचे की और लगाकर पूरे होठो पर मिक्स करें। 
 
अब लिपस्टिक को लेकर या ब्रश पर लिपस्टिक कलर लगाकर लगाना शुरू करें। 

Click here

 
ऊपर वाले होठ के बिच में से शुरू करके कोने तक लगाए। ऐसे ही निचे वाले होठो पर भी लिपस्टिक कलर लगाए। और लिपस्टिक को दोनों होठो से मिक्सिंग कर ले। 
 
जब आप अपना लिपस्टिक का पहला कोट लगा ले तो होठो पर थोड़ा पाउडर लगाकर टिश्यू पेपर को होठो के बिच रखकर दबाए। ऐसा करने पर एक्स्ट्रा लिपस्टिक पेपर पर निकल जाएगी। पहले कोट को अगर आप ब्लोटिंग पेपर पर पूछ लेती है तो आपकी लिपस्टिक इसके बाद में न तो फैलेगी और न ही फीकी पड़ेगी। इसके बाद दूसरा कोट लगाए। 
 
अगर आप होठो को उठाव बढ़ाना चाहती है तो लिपस्टिक के बाद लिप ग्लॉस लगाए।
डार्क लिप लाइनर लगाकर लाइट लिपस्टिक लगाकर होठो को और भी आकर्षक लुक प्रदान कर सकती है। इसके अलावा और भी कलर्स को समझदारी से कॉम्बिनेशन करके नई शेड्स को बनाया जा सकता है ।



लिपस्टिक शेड्स -----कौनसी शेड्स देती है कैसा लुक ?

कहते है की कलर्स भी कुछ कहते है,आपके व्यक्तित्व को नया लुक प्रदान करते है। इसी तरह लिपस्टिक की अलग अलग शेड्स भी अलग अलग लुक प्रदान करते है। आइये जानिए कोनसी शेड्स से कैसे पर्सनालिटी चेंज होती है-

Click here


बेबी पिंक -

बेबी पिंक कलर लिपस्टिक शेड्स में काफी अहम भूमिका रखता है। बेबी पिंक कलर सौम्य और सॉफ्ट कलर है जो आपके होठो को नेचुरल लुक प्रदान करेगा। अगर आपका रंग गोरा है और होठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी है तो बेबी पिंक कलर आपकी पर्सनालिटी में चार चाँद लगा देगा। पार्टी चाहे दिन की हो या रात की बेबी पिंक कलर देता है प्राकृतिक लुक। इसके ऊपर लिप ग्लॉस लगाकर होठो को ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है।
आजकल के स्टाइल/फैशन की बेबी पिंक लिपस्टिक - 
 इसको ऊपर दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से ही ख़रीदे ।
- असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)


मर्जेंटा कलर-

मर्जेंट कलर बहुत ही खूबसूरत कलर है। इस कलर को किसी भी रंग के ऊपर लगाया जा सकता है,और किसी भी टाइम चाहे दिन हो या रात इसे लगाया जा सकता है। इसको लगाते ही आपके होठ फूल की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेंगे और आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ा देगा।
आजकल के स्टाइल/फैशन की मर्जेंटा कलर लिपस्टिक - 
इसको ऊपर दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से ही ख़रीदे ।
- असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)


रेड कलर-
रेड कलर डार्क कलर में आता है ,यदि आप किसी पार्टी में एट्रेक्टिव लुक चाहती है तो यह कलर लगा सकती है। यह कलर सदाबहार कलर है। किसी भी रंग पर और कोई भी उम्र में यह कलर लगाया जाये तो आपके होठ गुलाब की पंखुड़ियों की तरह चचहा उठेंगे। बड़े और मोटे होठो पर तो यह कलर विशेष रूप से खिलता है। छोटे और पतले होठो पर यह कम अच्छा लगता है,इसलिए इस कलर की ज्यादा परते न लगाए। यदि दिन की पार्टी है और आपको लग रहा है की ये कलर ज्यादा डार्क लग रहा हैऔर उत्तेजक लग रहा है तो इसके ऊपर कोई और कलर लगाकर आप कलर मिक्स भी कर सकती है। जब भी आप इस कलर की लिपस्टिक लगाए तो फॉंडेशन का कलर थोड़ा लाइट रखे,इससे आपका चेहरा उभर कर सामने आएगा।

आजकल के स्टाइल/फैशन की रेड कलर लिपस्टिक - 
इसको ऊपर दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से ही ख़रीदे ।
- असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)

Click here



रोज पिंक कलर-
रोज पिंक कलर बहुत ही प्यारी शेड्स है जो आपके व्यक्तित्व को एक चंचल मधुर और प्यारी लुक प्रदान करेगा। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए यह बहुत ही परफेक्ट शेड्स है। खुले बाल,खूबसूरत आँखे और रोज पिंक लिप्स का कॉम्बिनेशन एकदम हट के लुक देता है।

आजकल के स्टाइल/फैशन की रोज पिंक कलर लिपस्टिक - 

 इसको ऊपर दिए गए अमेज़न वेबसाइट के लिंक से ही ख़रीदे ।
- असली (कोई नक़ल या डुप्लीकेट नहीं), आने के बाद पैसे दे (कैश ऑन डिलीवरी)

मोव कलर थोड़ा हट के लुक प्रदान करने वाला कलर है ,इस कलर को लगाकर आपकी पर्सनालिटी को अलग लुक मिलेगा जोकि स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगा। अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो एक कोट लगा सकती है डार्क के लिए कई कोट लगाए जा सकते है। यह कलर पार्टी,ऑफिस या फिर डेली यूज़ में प्रयोग किया जा सकता है।


लिप लाइनर से छोटे होठो को बड़ा और बड़े होठो को छोटा कैसे दिखाए-
अगर आपके होठ बड़े है और आप उनको कुछ छोटा दिखना चाहती है तो लिप पेंसिल से बॉउंड्री होठो के अंदर की साइड बनाए और आस पास रियल बॉउंड्री छुपाने के लिए कंसीलर लगाए। 

और अगर आपके होठ आपके चेहरे की तुलना में ज्यादा छोटे है और आप उनको बड़ा लुक देना चाहती है तो आप लिप लाइनर को बॉउंड्री के बाहर आउटलाइन करें। 

चौड़ा दिखने के लिए या संकुचित दिखने के लिए भी आप इसी तरह लिप लाइनर को अंदर या बाहर आउटलाइन कर सकती है। 

होठो को पूरा खोलकर साइड की जगह में भी लिपस्टिक अच्छे से भरे। 

Click here

Ad2

Ad3

हमें सन्देश पहुंचाने के लिए इस बॉक्स में लिखें और भेज दें।

नाम

ईमेल *

संदेश *